गड़हनी, आरा | जिले के गड़हनी प्रखंड के नया बाजार अवस्थित डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल ने अपना पहला वर्षगाँठ बड़े ही धूमधाम से राम दाहिन मिश्र स्टेडियम में मनाया. जिसका उद्घाटन जिलापरिषद पति सह पूर्व मुखिया बिनोद सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल निर्देशक अशोक श्रीवास्तव एवं संचालन प्रधानाचार्य अभय सिंह ने किया. उद्घाटनकर्ता बिनोद सिंह ने कहा कि की यह विद्यालय हमारे प्रखंड में एक मिसाल कायम आज के समय कर रहा हैं.बच्चो को शिक्षा, खेलकूद एवं मानसिक विकास को लेकर अग्रसर दिखाई दे रहा. हमारे प्रखंड के अंदर विभिन्न स्कूल निदेशकों को यह शिक्षा लेना होगा कि बच्चे में कैसे विकास होगा. जो आज के समय मे डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल बच्चो को जो शिक्षा दे रहा हमे उम्मीद है कि इसी तरह विद्यालय आगे भी निरन्तर बच्चो शिक्षा देगी.
वही अध्यक्षता कर रहे निदेशक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि गड़हनी जैसे विकसित नगर में स्कूल के नाम पर जबरदस्त वसूली हो रही थी जसको हमे बाध्य हो कर गड़हनी में स्कूल खोल कर उच्च शिक्षा देने को सोचा जो आज हमारा मिशन कामयाबी की ओर है. प्रधानाचार्य अभय सिंह ने कहा कि हमारा मिशन है कि गड़हनी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के बच्चों को उच्च शिक्षा मील. इस मौके पर ग्राउंड में सैकड़ो की भीड़ होने के वावजूद भी अनेक तरह के रंगारंग कार्यक्रम सहीत चार दिवसीय खेलकूद मोहोत्सव का भी आगाज हुआ. इस मौके पर विनोद सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अभय सिंह, जितेंद्र आजाद, श्रीनिवास यादव, प्रमोद गुप्ता सहित विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, शिक्षक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.