निकाय चुनाव के तारीख की घोषणा इसी महीने

By pnc Aug 3, 2022 #bihar #nikay chunav

अक्तूबर- नवम्बर में कराये जा सकते हैं चुनाव

राज्य में 17 नगर निगम, 81 नगर परिषद एवं 147 नगर पंचायतों में होना है चुनाव




पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के लिए होगा चुनाव

वोटर ईवीएम का बटन दबा कर अपना मत देंगे

निकाय चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग में सुगबुगाहट तेज हो गई है. निकाय चुनाव को लेकर आयोग ने 248 नगरपालिकाओं में चुनाव के मद्देनजर मतदानकर्मियों की व्यवस्था, मतदान दल के गठन और उनकी ट्रेनिंग को लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्तों व डीएम को मंगलवार को पत्र लिखा है. ऐसे में चुनाव लड़ने के इंतजार में बैठे भावी पार्षदों और मेयर का इंतजार जल्द खत्म होगा . निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं, उसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने के अंत निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव के तारीख की घोषणा कर सकती है. माना जा रहा है कि राज्य के 248 निकायों में सितंबर अक्टूबर में चुनाव कराए जा सकते हैं.

राज्य में 17 नगर निगम, 81 नगर परिषद एवं 147 नगर पंचायतों में चुनाव होना है. यह चुनाव तीन पदों पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के लिए होगा. पहली बार मुख्य और उप मुख्य पार्षद का चुनाव भी सीधे मतदान से होगा, यानी वोटर ही ईवीएम का बटन दबा कर इनका चुनाव करेंगे. बिहार में सभी नगर निकायों में मौजूदा पार्षदों, मेयर का कार्यकाल अप्रैल माह में ही समाप्त हो गया है. फिलहाल सभी निकायों में नगर प्रशासक को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

PNCDESK

By pnc

Related Post