अनजान घुड़सवारों से गाँव में दहशत

By Nikhil Apr 13, 2020 #mashrak siwan #PATNA NOW

सिवान (राजेश कुमार की रिपोर्ट) | कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूटा है, जिससे एक लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी दुनिया में लाकडाउन जारी है. भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन है, जिसके बाद इसका और दो हफ्ते बढ़ना लगभग तय है. कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू भी कर दिया है. लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से देशभर के लिए इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है.

इसी लॉक डाउन में सिवान से तकरीबन 10 की संख्या में आए घोड़ा वालो ने सरण के मसरख प्रखंड के पकड़ी मैं एक मंदिर के पास डेरा डाला. जिससे ग्रामीणों में दहशत बन गया. बाद में ग्रामीणों ने अपने गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में सूचना दी तत्काल. आंगनबाड़ी केंद्र का संचालक ने वीडियो और थाना प्रभारी को भी सूचना दी. लेकिन कोई भी प्रखंड से ना प्रखंड विकास पदाधिकारी और ना थाना प्रभारी ने इसकी सुध ली. हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद सभी गो सवारों ने गांव से बाहर चले गये.




By Nikhil

Related Post