अनियंत्रित ऑटो ने किया तीन को घायल, एक की मौत

By om prakash pandey Feb 5, 2018

अनियंत्रित ऑटो ने किया तीन को घायल, एक की मौत




गड़हनी,4 फ़रवरी. चरपोखरी थाना के आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर महावीर मोड़ के समीप ऑटो अनियंत्रित होने से एक की मौत हो गई. घटनास्थल पर देखते-देखते में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर चरपोखरी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु आरा सदर हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने ऑटो को जप्त कर FIR दर्ज की. बता दें कि आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर महावीर मोड़ और सेमराव पुल तक अक्सर दुर्घटना होती रहती है. ना जाने कब तक घटनाएं रुकेंगी ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि इस महावीरगंज मोड़ से सेमराव पुल तक घटना होती है कारण क्या है इसका पता नहीं लग पा रहा है.

दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना यह भी है कि स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा कई बार बड़े-बड़े ब्रेकरों की मांग की गई है ताकि घटनाओं पर अंकुश लग सके. 60 वर्षीय जागा सिंह की मौके पर मौत हो गई. जागा सिंह को तीन लड़के और एक लड़की है. एक लड़का घर पर रहकर पढ़ाई करता है तो दूसरा बाहर में प्राइवेट जॉब करता है. लड़की की शादी हो चुकी है.

घटना का प्रत्यक्षदर्शी 8 वर्षीय मासूम नीतीश ने आंखों देखा हाल बताया तो रोंगटे खड़े हो गए. नीतीश ने बताया कि अचानक ऑटो पलट गई और जब ऑटो को सीधा किया गया तो उसके नीचे सिर्फ और सिर्फ खून दिखा, जिसमें जागा दादा की मृत्यु हो गई थी. नीतीश अपने मां के साथ पुरानी बाजार किताब कॉपी खरीदने आया था. लोग इस मासूम बच्चे द्वारा घटना के वर्णन सुन अवाक थे. सबका कहना था कि बच्चा हिम्मती है जो आंखों देखी घटना को उसी तरह बयां कर रहा था. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष कुँवर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र का यह सेंसेटिव ज़ोन हैं और उक्त जगह अंधा रोड हैं. इस इलाके में हमारे पदाधिकारी हमेशा गस्ती करते रहते है ताकि घटनाए न हो. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सड़क निर्माण विभाग को इस जगह पर ब्रेकर बनाने के लिए वे लिख चुके हैं.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post