रिटायरमेंट पर भावुक हुए हेडमास्टर

मुजफ्फरपुर।। वर्तमान समय में जब सरकार का पूरा जोर सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक भर्ती से लेकर साफ-सफाई और स्कूलों की तमाम व्यवस्था दुरुस्त करने पर है इस बीच मुजफ्फरपुर जिले के एक विद्यालय अध्यापक की सेवानिवृत्ति चर्चा में है.

विद्यालय अवधि के बाद शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय चक इब्राहिम के प्रधानाचार्य अंगद राय को स्थानीय लोगों और शिक्षकों के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में विदाई दी गई. इस मौके पर कई अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य शिक्षक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे. साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षा समिति के सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे. सभी ने अंगद राय की तारीफ करते हुए कहा कि प्राचार्य ने अपने पूरे कार्यकाल को बखूबी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा किया.




सभी लोगों ने उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद अच्छे वक्त के लिए शुभकामनाएं दी हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से लोग प्रधानाचार्य अंगद राय के लिए तारीफ के शब्द कह रहे हैं उनसे सब कुछ स्पष्ट है कि इन्होंने किस तरह ईमानदारी से अपनी सेवा पूरी की है. उन्होंने उनके सुखद भविष्य की कामना की और कहा कि हम सब की शुभकामनाएं उनके साथ हैं. रिटायर्ड डीडीओ संजय कुमार श्रीवास्तव ने भी रिटायरमेंट के बाद अच्छे समय के लिए अंगद राय को शुभकामनाएं दी हैं.

इस मौके पर अंगद राय भावुक नजर आए. उन्होंने विशेष रूप से सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद किया और अभिभावकों से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई का पूरा ध्यान रखें और उन्हें नियमित तौर पर विद्यालय जरूर भेजें. लगभग 24 सालों की सेवा के बाद अंगद राय रिटायर हुए हैं. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

pncb

By dnv md

Related Post