Breaking

पटनासिटी (अरुण कुमार की रिपोर्ट) | बाढ़ के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेक गुरु घर मे हाजरी लगाई. गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक बाहुबली अनंत सिंह ने अब विधायक के बाद सांसद बनने का मन बनाया है और मुंगेर लोक सभा पर दावेदारी की घोषणा कोंग्रेस पार्टी से कर दी है।. जबसे मुंगेर लोकसभा से दावेदारी की बात कही है राजनीति गलियारे में हलचल मच गई है. उन्होंने जनता से जीत की गुहार लगाई औऱ कहा कि जनता सेवा का मौका देगी तो मै जरूर जीतूंगा और ललन सिंह जैसे लोगो को परास्त कर दूंगा.

देखें अनंत सिंह, निर्दलीय विधायक ने क्या कहा




By Nikhil

Related Post