आनंद से मिला रुस से आया प्रोफेसर और छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

By Amit Verma Jul 4, 2017 #anand #super 30
रूस सेआये प्रोफेसर और  छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने सुपर 30 के संस्थापक एवं गणितज्ञ आनंद कुमार से भेंट की. प्रतिनिधि मंडल सुपर 30 के संस्थापक एवं गणितज्ञ आनंद कुमार के पटना स्थित आवास पर पहुंचा.  प्रतिनिधि मंडल में रूस में मॉस्को यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर ओल्गा अरापोरोव अपने चार अन्य रसियन छात्राओं के साथ भारत की शिक्षा पद्धति का अवलोकन करने पहुंची.
 
पाँच दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रोफेसर ओल्गा ने बताया कि आनंद कुमार आज विश्वभर में नाम हैं और एक गणितज्ञ  भी हैं. उन्होनें आइआइटी के क्षेत्र मे पिछले कई वर्षा से क्रांति लाई है. व्यक्तिगत तौर से इनसे प्रभावित होकर वे भारत की शैक्षणिक दशा औऱ दिशा का सूक्ष्म तरीके से अवलोकन करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि भारतीयों को देखकर वे काफी खुश हैं. यहां के लोग मेधावी होते हैं और दुनिया के हर क्षेत्र में अपनी छाप छोडते हैं.
उनके साथ आयी रूस की छात्राओं ने सुपर30 के बच्चों और मीडिया कर्मियों के अनुरोध पर हिंदी फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान का एक हिंदी गाना गाकर अचम्भित कर दिया.
उनके साथ गाइड ट्रांसलेटर के रूप में साथ आये रूस से रामानुज कुशवाहा ने बताया कि वे रसिया के मॉस्को में ही रसियन भाषा अध्ययन किया है. वे मूल रूप से भारतीय हैं और भारत के बच्चों को उन्होंने बताया कि रूस में खेल एक अहम विषय के रूप में है, जो सबके लिए जरूरी और अनिवार्य है.
पटना से अजीत

Related Post