पटना में प्रकाश पर्व के समापन समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के बाइपास और कंगन घाट पर बन रहे टेंट सिटी का निरीक्षण किया था. सीएम ने कहा था कि प्रकाश पर्व का समापन समारोह भी भव्य होगा. शनिवार को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और डीएम संजय अग्रवाल ने बाइपास और कंगन घाट का दौरा किया.
आनंद किशोर ने दोनों जगहों पर तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आयुक्त ने दोनों टेंट सिटी में जमीन को समतल करने का भी निर्देश दिया है ताकी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. आयुक्त ने पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं से लेकर तमाम चीजों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
बाइपास में 35 हजार जबकि कंगन घाट पर 5 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. कंगन घाट पर अस्थायी थाना भी खुलेगा. इसके अलावा दोनो टेंट सिटी में ICU समेत अस्पताल की सुविधा भी रहेगी.
क्या कहा आनंद किशोर ने –
बता दें कि गुरु गोविन्द सिंह के 350वें प्रकाश पर्व का समापन समारोह और 351वें प्रकाश पर्व का आयोजन 23 से 25 दिसंबर तक होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के भी आने की संभावना है.
सीएम ने क्या कहा था – जानने के लिए क्लिक करें-https://goo.gl/7NmgmJ
पटना सिटी से अरुण