550 में से सिर्फ 59 पेशेंट्स में दिखे लक्षण

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया विश्लेषण

बिहार में अब तक 550 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 102 लोग मुंगेर में हैं. 56 मरीज बक्सर में, 54 रोहतास में जबकि 47 कोरोना पॉजीटिव पेशेंट पटना में हैंं.




स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक अब तक 246 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. पांच कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. यानी अब कुल 299 एक्टिव केस बिहार में हैं.

संक्रमित मरीजों में से 64 फ़ीसदी पुरुष और 36 फ़ीसदी महिलाएं हैं और इनमें सबसे ज्यादा जो आश्चर्यजनक बात सामने आई है वो ये कि 550 संक्रमित लोगों में से महज 59 लोगों में ही संक्रमण के लक्षण दिखे थे बाकी 445 लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं नजर आया.

By dnv md

Related Post