अमनौर वाले बाबा की भी सुन लीजिए

By dnv md Oct 7, 2020 #Amnaur #chokar baba

चोकर नहीं अमनौर का नौकर हूं मैं. जी हां, आपने सही सुना. दरअसल अमनौर विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू के लिए नाक की लड़ाई हो गई है. सीट शेयरिंग के हिसाब से अमनौर विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के हवाले हुआ है. नीतीश कुमार अपने चहेते उम्मीदवार को यहां से टिकट देना चाह रहे थे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की जिद के आगे वह सीट एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के हवाले हुई लेकिन पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह कर आ गई है.

दरअसल वहां से भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन विधायक चोकर बाबा वहां से 2015 में विधायक चुनकर आए थे. लेकिन इस बार उनके लिए नाक की लड़ाई बन गई है.




चोकर बाबा

चोकर बाबा ने अमनौर की जनता को एक भावनात्मक पत्र के माध्यम से अपील की है कि मैं चोकर बाबा अमनौर का नौकर हूं. अमनौर की जनता उन्हें एक बार फिर इस क्षेत्र के विकास के लिए वोट देना चाह रही है चोकर बाबा का भावनात्मक पत्र नीचे दिया गया है.

पूर्व विधायक मंटू सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.

दरअसल अमनौर विधानसभा क्षेत्र 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के हवाले था वह उस समय वहां से मंटू सिंह उम्मीदवार थे.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post