15 मिनट तक काली मंदिर में की पूजा
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अफसरों के साथ करेंगे बैठक
दोपहर में जवानों के साथ खाना भी खाएंगे
अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह किशनगंज के दौरे पर हैं. भाजपा कोर कमिटी की बैठक के बाद वो सीधे बूढ़ी काली मंदिर पहुंचे. अमित शाह मंदिर ने मंदिर में करीब 15 मिनट तक पूजा-अर्चना की. आरती में भी शामिल हुए. पंडितों का आशीर्वाद लेने के और दर्शन करने के बाद बाद वो मंदिर से निकल गए. इस मंदिर में आने वाले अमित शाह देश के पहले गृहमंत्री हैं. इस मंदिर के लिए मुस्लिम नवाब ने जमीन दी थी. मंदिर में पूजा के बाद अमित शाह इंडो-नेपाल बॉर्डर के लिए निकल गए हैं. यहां वो बीएसएफ अफसरों के साथ सीमा सुरक्षा पर बैठक करेंगे. गृहमंत्री जवानों से बातचीत भी करेंगे और दोपहर में उन्हीं के साथ खाना भी खाएंगे.
शाह एस एस बी कैपों में बीओपी फतेहपुर का दौरा और फतेहपुर, पेकटोला, बेरिया, आमगाछी और रानीगंज बीओपी भवनों का उद्घाटन करेंगे. साढ़े 3 बजे से शाम 5 बजे तक वो आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होंगे. इसके बाद 5.50 पर विशेष विमान से चूनापूर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए निकलेंगे. और शाम में दिल्ली पहुँच जायेंगे .
PNCDESK