ज्यादा साइंटिफिक बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का होगा इस्तेमाल
देश के विकास की बेहतर योजना के लिए उचित गणना का महत्व बड़ा
गृह मंत्रालय ने जनगणना को और भी ज्यादा साइंटिफिक बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को जोड़ने का फैसला किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगली जनगणना ई-जनगणना होगी, जिसके तहत पूर्ण जनगणना की जा सकेगी. जोकि शत प्रतिशत सही होगी. गुवाहाटी के अमीगांव पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना संचालन निदेशालय (असम) के कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए, देश के विकास की बेहतर योजना के लिए उचित गणना के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगली जनगणना ई-मोड में होने के साथ, यह 100 प्रतिशत पूर्ण गणना होगी और इसके आधार पर, अगले 5 वर्षों के लिए देश की विकास योजना बनाई जाएगी.
PNCDESK