युवा अधिवक्ताओं ने लगाई कानून मंत्री से सहायता की गुहार

By om prakash pandey Aug 17, 2020

आरा, सिविल कोर्ट, आरा के युवा अधिवक्ता और आल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फ़ॉर जस्टिस के प्रतिनिधि अमित कुमार बंटी ने एक पत्र लिखकर केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद से कोरोना महामारी के मद्देनजर अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए मदद की गुहार लगाई है।

पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि कोरोना महामारी ने कानूनी बिरादरी को बुरी तरह प्रभावित किया है तथा कई न्यायकर्मी आर्थिक संकट से गुज़र रहे हैं यहाँ तक कि कई वकील सब्ज़ी और फल की रेहड़ी लगा रहे हैं। ट्रायल कोर्ट, ट्रिब्यूनल और जिला तथा अनुमंडलीय कोर्ट में कार्य करने वाले युवा सहायक अधिवक्ता सबसे ज्यादा संकट में हैं क्यूँकि वे बिना किसी नियमित आय के सेवाएं देते हैं। प्रवासी वकील तो सबसे गहरे संकट में हैं क्यूँकि उनके लिए मकान का किराया तक नहीं जुट पा रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि इनमें से किसी वकील को यदि कोरोना संक्रमण हो जाता है तो उनके लिए इलाज़ का खर्च भी निकालना नामुमकिन है।




अधिवक्ता अमित कुमार बंटी ने पत्र में इन समस्याओं से निबटने के लिए जिन 6 माँगों का उल्लेख किया है उनमें हैं महामारी तक हर वकील और कानूनी क्लर्क को 30000 रु की मासिक वित्तीय सहायता, 3 लाख तक का बिना ब्याज का लोन जो किस्तों में 3 साल के भीतर देय हो, कोविड संक्रमित कानूनी पेशेवर का मुफ्त इलाज तथा 10000 रु का अनुदान, न्याय मिलने की गति में सुधार के लिए कोविड प्रोटोकॉल का तहत न्यायालय को शीघ्र खोलने, जरूरतमंद वकीलों को मुफ्त ईंटरनेट तथा अन्य सुविधाएं, एवं न्यायमित्रों की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान हो। उन्होंने इस पत्र की प्रति बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भी भेजी है।

आरा से रवि प्रकाश सूरज

Related Post