अमेरिका ने पाक को लगाई फटकार
कहा घर में घुस कर भी मार सकते हैं आतंकी
पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा सभी आतंकी समूहों के खिलाफ कदम ना उठाए जाने पर नाराजगी जताते हुए अमेरिका ने उसे कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि आतंकी नेटर्वक को खत्म करने के लिए अकेले कार्रवाई से भी नहीं हिचकेगा. वॉशिंगटन एक कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद के वित्तीय पोषण के खिलाफ गठित अमेरिकी ईकाई के कार्यकारी अवर सचिव ऐडम जुबिन ने कहा, ‘समस्या यह है कि पाकिस्तान सरकार के अंदर मौजूद कुछ ताकतें, खास तौर पर आईएसआई, पाकिस्तान में सक्रिय सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते और कुछ आतंकी संगठनों को शह देते हैं.’जुबिन ने चेतावनी के रूप में कहा कि हम पाकिस्तान में अपने सहयोगियों से देश में चल रहे सभी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की बराबर आग्रह करते हैं. हम उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है. लेकिन यहां ऐसी कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि हम जहां आतंकियों के खिलाफ अभियान में मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो इन आतंकियों के खात्मे के लिए पाकिस्तान में अकेले कार्रवाई में भी नहीं हिचकेंगे.पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों को जरुरत पड़ी तो मार भी सकते हैं .