दरभंगा में धूमधाम से मनी अंबेडकर की जयंती

By pnc Apr 15, 2023 #darbhanga #sanjay mishra




उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का लिया गया संकल्प

इंडिया में अंबेडकर की विरासत को अपना बताने की होड़ लगी है. खास कर तमाम रंगत की राजनीतिक बिरादरी, विभिन्न तरह के सामाजिक संगठन और सरकारों के स्तर पर अपनत्व दिखाया जाता है. अन्य जगहों के माफिक दरभंगा के लोगों ने अंबेडकर के विचारों को याद किया, प्रेरणा लेने की बात कही और उनके बताए उसूलों पर चलने का संकल्प लिया.

मुख्य कार्यक्रम लहेरियासराय के एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया स्थित अंबेडकर प्रतिमा परिसर में आयोजित हुआ. एससी एसटी कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने बल दिया कि सालाना कर्मकांड की तरह कार्यक्रम कर लेना काफी नहीं है. उन्होंने कहा कि भीम राव अंबेडकर सिर्फ संविधान की ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष नहीं थे बल्कि जाने माने अर्थशास्त्री भी थे. समाज में बदलाव को लेकर उनका काम प्रेरणादायी है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने की जबकि मंच संचालन संघ के जिलासचिव राज कुमार पासवान ने किया. राज कुमार पासवान ने अंबेडकर के उस उक्ति को याद दिलाया कि संविधान के जरिए राजनीतिक समानता मिल जाएगी. लेकिन सामाजिक और आर्थिक जीवन में असमानता रहेगी. पासवान ने कहा कि आजादी के 75 साल में असमानता दूर करने के उपाय हुए हैं लेकिन इस क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है.

कार्यक्रम के दौरान जाह्नवी पासवास सहित कई प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया. प्रशस्ति पत्र पाने वाले अन्य छात्रों में प्रभात कुमार, कुंदन कुमार, सम्राट कुमार, आरुषि कुमारी, अंकिता कुमारी, कुमारी मौसम रानी, प्रीति कुमारी, सुकृति कुमारी, शंकर पासवान, मनोज पासवान, कौशल कुमार आदि शामिल थे. उधर, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर महासंघ के जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने अंबेडकर के अवदान की चर्चा की. एल एन मिथिला यूनिवर्सिटी में कुलसचिव मुश्ताक अहमद की अगुवाई में हुए आयोजन के दौरान अंबेडकर के विचार की प्रासंगिकता पर जोर दिया गया. दरभंगा में अन्य जगहों पर भी अंबेडकर जयंती मनी.

संजय मिश्र ,दरभंगा

By pnc

Related Post