आयोजन के प्रेरक बने सिने स्टार सत्यकाम
2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होगा भोजपुरी लोक संस्कृति महोत्सव 2017
भोजपुरी लोक संस्कृति महोत्सव 2017 के आयोजन के लिए amba यानि अश्लीलता मुक्त भोजपुरी एसोसिएशन के संस्थापक बॉलीवुड सिने अभिनेता सत्यकाम आनंद को महोत्सव का प्रेरक बनाया गया. जिसकी घोषणा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम निदेशक कृष्ण यादव कृष्णेन्दु ने मौलाबाग में किया. गौरतलब है कि आगामी 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक यह आयोजन वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा जिसमें विदेशों से भी विशिष्ट अतिथियों का आगमन होगा. उन्होंने बताया कि अम्बा जिस तरह से भोजपुरी में फैले अश्लीलता के लिए लड़ रही है वो भोजपुरी के गर्व की बात है और हमारे लिए प्रेरणा भी. इसी उद्देश्य से युवाओं के प्रेरक बने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फेम शाहाबाद के लाल सत्यकाम आनंद को इस महोत्सव के लिए प्रेरक बनाया गया. कार्यक्रम प्रभारी अरविन्द राय ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सत्यकाम आनंद सिने स्टार बाद में हैं पहले एक भोजपुरिया सिपाही हैं इसलिए इनके आने से युवाओं को और भोजपुरी को एक नयी ऊर्जा मिलेगी.बताते चलें कि भोजपुरी लोक गायक मनीषा श्रीवास्तव को कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है मीडिया प्रभारी पंकज सुधांशु ने कहा कि बॉलीवुड सिने स्टार के आ जाने से अम्बा की ऊर्जा इस आयोजन को और मजबूत करेगा.
सिने अभिनेता सत्यकाम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भोजपुरी के विकास और संस्कृति को जीवित रखने के लिए अम्बा कृत संकल्पित है. हम अपनी विरासत को सहेजे बिना नयी पीढ़ी को दिखा नहीं सकते हैं. इसलिए लोक संस्कृति आयोजन के जरिये भोजपुरी संस्कृति को नयी पीढ़ी के सामने परोसना मुख्य उद्देश्य है. अम्बा की पूरी टीम इस आयोजन के लिए साथ है. इस मौके पर कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी पंकज सुधांशु, कार्यक्रम संयोजक ओ पी पाण्डेय, अम्बा जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत के साथ अम्बा और भोजपुरी शोध एवं विकास ट्रस्ट के कई सदस्य उपस्थित थे.