आतंकी हमले में 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत

अमरनाथ यात्रियों पर हमले की खबर है. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार की रात करीब 8.20 बजे अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 5 महिलाओं समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.




हमले में 14 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले सभी यात्री गुजरात के वलसाढ के हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर हमले की कड़ी निन्दा की है. PM ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

 

इसी बस पर आतंकियों ने किया हमला

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी हमले की कड़ी शब्दों में निन्दा की है. इधर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हमले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पीएम को इस हमले की जिम्मेवारी लेनी चाहिए.

इस बीच जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा जारी रहेगी. देर रात मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची. सीएम ने कहा कि ये हमला कायराना हरकत है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा देंगे.

Related Post