नाट्यकर्मी कृष्णेन्दु के पुत्र अमन की ट्रेन हादसे में मौत

By om prakash pandey Jul 31, 2018

ननिहाल आने के दौरान हुआ हादसा, इलाज के दौरान पटना में अमन ने तोड़ा दम
जिले के रंगकर्मियों में शोक की लहर

आरा, 31 जुलाई. दानापुर रेलमंडल के टुडीगंज रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक का पैर कट गया. 18 वर्षीय युवक अमन कुमार है जिले के चर्चित नाट्यकर्मी के.के. सिंह उर्फ कृष्णा यादव कृष्णेदु का पुत्र बताया जाता है.




जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव के निवासी है. इंजीनियरिंग का छात्र अमन धनबाद से कल सुबह पटना पहुंचा था. किसी कारणवश आरा नहीं उतर पाने के कारण टुड़ीगंज पहुंच गया. टुडीगंज रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से उतरने के क्रम में वह ट्रैक पर जा गिरा. जहाँ आनन -फानन में उतरने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसमें उसे अपना दोनों पांव गवांना पड़ा. पुलिस उसे लाकर सदर अस्पताल में एडमिट कराकर अपनी ड्यूटी पूरी की. इमरजेंसी केस को हमेशा की ही तरह अस्पताल प्रशासन ने निबटाया और pmch रेफर कर दिया.

 

हादसे के दौरान उसका एक पैर कट कर अलग हो गया. जबकि दूसरा पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. लोगों ने उसका प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर कराया. उसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार पांडेय एवं डाॅ. आर. एन. यादव द्वारा जख्मी का इलाज किया गया. उसके बाद उसे चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

घटना की खबर होते ही जिले के कलाकारों और साहित्यकारों में दुःख की लहर दौड़ पड़ी. उधर घटना की खबर के बाद अमन की माँ और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. वरिष्ठ रंगकर्मी चंद्रभूषण पांडेय, रविन्द्र भारती, अशोक मानव, अनूप ऑलिक, ओ पी कश्यप,सुधीर शर्मा, अम्बुज आकाश,मंगलेश तिवारी, कमल किशोर किशी, विवेकदीप पाठक,पप्पू दुबे,प्रशांत कुमार,संजय पाल, सहित जिले के तमाम लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. वही बॉलीवुड अभिनेता सत्यकाम आनंद ने भी इस घटना के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. आरा रंगमंच के तमाम कलाकारों सहित विभिन्न संगठनों के लोग दुःख की इस घड़ी में साथ खड़े हैं. अमन का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे आरा लाया जाएगा.

पटना नाउ ब्यूरो

Related Post