पटना में सर्वदलीय बैठक की तारीख तय

File Pic

बिहार में जातीय जनगणना पर वह सर्वदलीय बैठक की तारीख तय हो गई है. पहले 27 मई को सर्वदलीय बैठक होने की चर्चा थी लेकिन अब शिक्षा सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बैठक की तारीख तय होने की जानकारी दी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक एक जून को चार देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री संवाद में होगी. इस बैठक में भाजपा सहित सभी दलों के नेता शामिल होंगे.

विजय कुमार चौधरी

जातीय जनगणना की मांग को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से बिहार में कराने का दबाव बना रहा है. इधर भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल रखा है. भाजपा ने कई बार कहा है कि केंद्र सरकार अपने स्तर पर इसे नहीं कराएगी. अगर कोई राज्य चाहे तो खुद अपने स्तर पर करा सकता है. हाल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.




pncb

By dnv md

Related Post