अखिलेश बने सपा के अध्यक्ष,अमर सिंह निष्कासित

By pnc Jan 1, 2017

मुलायम सिंह को बनाया गया  मार्गदर्शक 

अमर सिंह यादव को पार्टी से निष्‍कासित




अखिलेश का लखनऊ में  शक्ति प्रदर्शन 

आज समाजवादी पार्टी के लिए भुत बड़ा दिन है ,लखनऊ  के जनेश्‍वर पार्क मैदान में सपा के सम्‍मेलन में अखिलेश यादव को पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चुन लिया गया हैं . सम्‍मेलन में पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह की जगह अखिलेश यादव को राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाने का प्रस्‍ताव रखा जिसे सहमति मिल गई. वहीं मुलायम सिंह को मार्गदर्शक बना दिया गया. इसके अलावा शिवपाल यादव को सपा प्रदेश अध्‍यक्ष पद से हटा दिया गया है और बड़ी खबर ये हैं कि अमर सिंह यादव को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया गया है.

एक  सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे लिए नेताजी का स्‍थान सबसे ऊंचा और महत्‍वपूर्ण है. वो मेरे पिता हैं और इस रिश्‍ते को कोई खत्‍म नहीं कर सकता. अगर कोई नेताजी के खिलाफ साजिश करे तो उनका बेटा होने के नाते मेरी जिम्‍मेदारी है कि मैं उसे सामने लेकर आऊं.अखिलेश ने  कहा कि आने वाले चुनाव में हमारी सरकार फिर से बनने की सबसे ज्‍यादा खुशी नेताजी को ही होगी.

सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए रामगोपाल ने तीन प्रस्‍ताव रखे. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव नेताजी का नाम लेकर गलत निर्णय ले रहे हैं. यह राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सर्वसम्मति से अखिलेश यादव जी को पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चुनती है. साथ ही शिवपाल यादव को प्रदेश अध्‍यक्ष पद से हटाने के अलावा अमर सिंह को पार्टी से निष्‍कासित करना चाहती है.इस सम्‍मेलन में जहां अखिलेश अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे वहीं शिवपाल और मुलायम सिंह यादव ने दूरी बनाते हुए इसमें शामिल ना होने के लिए कार्यकर्ताओं को भी निर्देश जारी किए थे. जहां एक तरफ सम्‍मेलन चल रहा है  वहीं मुलायम सिंह और शिवपाल के बीच बैठक जारी हैं .

By pnc

Related Post