एलएनएमयू के नए कुलसचिव का अजय कुमार पंडित ने लिया प्रभार




कहा नैक ग्रेडिंग का काम सर्वोच्च प्राथमिकता

निवर्तमान कुलसचिव मुश्ताक अहमद भेजे गए सी एम कॉलेज

संजय मिश्र,दरभंगा

गवर्नर के आदेश से दरभंगा स्थित एलएनएमयू (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय) के नए कुलसचिव के रूप में अजय कुमार पंडित ने मंगलवार 6 जून 2023 को वीसी सुरेन्द्र प्रताप सिंह के समक्ष योगदान किया. इस अवसर पर जुबली हॉल में निवर्तमान कुलसचिव मुश्ताक अहमद की विदाई एवं नवनियुक्त कुलसचिव अजय कुमार पंडित का अभिनंदन समारोह वीसी एस पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

नवनियुक्त कुलसचिव अजय कुमार पंडित ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति राज्य के श्रेष्ठ कुलपतियों में एक हैं.  उनके नेतृत्व में नैक से संबंधित कार्यों को दक्षता से पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि योगदान के साथ ही इस पर काम शुरू कर दिया है. सब साथ मिलकर काम करेंगे तो एलएनएमयू बिहार में नंबर वन विश्वविद्यालय बना रहेगा और बेहतर नैक ग्रेड भी प्राप्त करेगा. उन्होंने जे के कॉलेज, बिरौल से पटना विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्राध्यापक बनने तथा जे पी विश्वविद्यालय में प्रधानाचार्य के पद से होते हुए एलएनएमयू के कुलसचिव बनने तक के अपने सफर की याद दिलाते कहा कि छात्रों की समस्याओं का ससमय निष्पादन करना अहम है. 

वीसी एस पी सिंह ने आशीर्वचन देते कहा कि वे 1976 में व्याख्याता बने. उच्च शिक्षा में योगदान के साथ ही यूजीसी, नैक  में सदस्य, संयोजक तथा अध्यक्ष आदि के रूप में काम करने का मौका मिला. अनुभव यही मिला कि अच्छे शिक्षक हमेशा दूसरों के प्रेरक होते हैं.. नया करने की सीख देते हुए अनुकूल वातावरण बनाते हैं. आज के कार्यों का नतीजा काफी दिनों बाद मिलता है. पूरे बिहार में मेरे प्रयास से ही प्रमाण पत्रों पर अब कुलपति के डिजिटल साइन होते हैं, अन्यथा पहले वीसी का काफी समय हस्ताक्षर में ही लग जाता था. वीसी ने कहा कि 3 वर्षीय की जगह 4 वर्षीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति  आधारित सीबीसीएस प्रणाली स्नातक स्तर में बिहार में इस बार से लागू हुई. इसे लागू करने की चुनौती है. वीसी ने कहा कि पॉलिसी के साथ ही एक्शन में विश्वास करना अपेक्षित है… इस दौरान कठोरता दिखाने पड़ सकते हैं.

मुश्ताक अहमद को वापस सी एम कॉलेज भेजा गया है. वीसी ने कहा कि मुश्ताक प्रशासनिक क्षमता से युक्त शिक्षक हैं. इसका लाभ सबको मिलता रहेगा. वीसी ने उम्मीद जाहिर की कि नए कुलसचिव के अनुभवों का लाभ एलएनएमयू को मिलेगा.इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉली सिन्हा, वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, सीनेट सदस्य बैद्यनाथ चौधरी ‘बैजू’, दिलीप कुमार चौधरी,अजीत कुमार चौधरी, रहमतुल्लाह, अयाज अहमद, आनंद मोहन मिश्र, शहनाज, दिलीप कुमार, अवधेश प्रसाद यादव, इकबाल, मनोज कुमार, विनोद बैठा आदि उपस्थित रहे. अशोक कुमार मेहता के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वागत संबोधन कुलानुशासक अजय नाथ झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार सिंह ने किया.

By pnc

Related Post