मेरी खुद की पहचान होगी- ऐश्वर्या अरोरा

By pnc Sep 22, 2016

हर कलाकार अपने आप में एक सुपर कलाकार

10 साल की उम्र से अभिनय




हिंदी फिल्म मेरा कौन में दोहरी भूमिका में

केतन मेहता की मांझी द माउंटेन मैन में सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या अरोरा  आज एक जाना पहचाना नाम है. आज कल वे  हिदी और भोजपुरी फिल्मों में व्यस्त हैं .बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या अरोरा हिंदी फिल्म मेरा कौन में दोहरी भूमिका में है. जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है.प्रस्तुत है रवीन्द्र भारती की ऐश्वर्या अरोरा से ख़ास बातचीत .

maanjhiketan

10 साल की उम्र से अभिनय करने वाली ऐश्वर्या अरोरा मूल रूप से लुधियाना की रहने वाली है.बचपन से ही अभिनय के शौक के कारण मुंबई चली आई और आज एक संघर्ष करती सफल अभिनेत्री है .सहेलियों के बीच साइकिल चलाने की जिद ने उन्हें एक मुकाम दिया है जिस पर वे ईमानदारी के साथ काम कर रही है.हिंदी फिल्मों में मेनू एक लड़की चाहिए,लंका,इश्क कभी करियो ना जैसी फिल्मों में काम किया है. टीवी धारावाहिकों शपथ,सावधान इंडिया,सीआइडी, दिया बाती और हम,जय जय बजरंग बली, ससुराल सिमर का ,बड़े अच्छे लगते हैं ,पवित्र रिश्ता, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे दर्जन भर से ज्यादा सीरियल में बतौर अभिनेत्री काम किया है.

aishyaryaimages-1

विज्ञापनों में भी इन्होंने केश किंग में काम किया है, जिसके जरिए आज ये लोगों के दिलों पर राज करती है.एक्टिंग के कई शेड्स में उन्होंने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है . हर किरदार में खुद को ढाल लेनी में सक्षम चंचल अदाकारा ऐश्वर्या अरोड़ा ने हिन्दी फिल्म ‘‘मेरा कौन’’ में मुख्य किरादार के रूप में दोहरी भूमिका में काम किया है जिसमें उनकी अभिनय क्षमता से लोग बखूबी परिचित है .

ऐश्वर्या अरोरा कहती है कि हर कलाकार अपने आप में एक  सुपर कलाकार  होता है वैसा सभी को समझना  होगा तब वह अपना बेस्ट दे सकता है.आज फिल्में थोड़ी टफ हो गई है इस लिए मेहनत जरूरी हो जाता है.

 6eab3d08-7e22-453d-bb21-02764e5e56e027e6d0e1-64c1-48d2-bcc7-8e520c16000433301482-ccb4-4d1e-8180-a0319b375194

 

 

By pnc

Related Post