Breaking

ऐसे करेंगे खेती तो होगा दुगुना लाभ

By om prakash pandey Nov 24, 2019

चौपाल लगाकर किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी

गड़हनी. गडहनी प्रखंड अंतर्गत इचरी पंचायत के हदियाबाद गांव में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल के मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया श्रीमति मंजू देवी की अधयक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशिष्ट अतिथि सुमेश्वर नाथ पाण्डेय इचरी पंचायत के मुखिया मंजू देवी कृषि समन्वयक सतेन्द्र सिंह निजामुदीन अंसारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सामूहिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कृषि समन्वयक निजामुदीन ने चौपाल में जैविक खाद का इस्तेमाल करने की बात किसानो को बताई. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि बीज बुआई करने से पहले उपचार कर ले इसके बाद खेत मे बुवाई करें. खेतों में रासायनिक खाद के जगह जैविक खाद का इस्तेमाल करें इससे उपज भी ज्यादा होगा और स्वास्थ्य के दृष्टि से भी लाभकारी सिद्ध होगा.




कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज 100% अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार किसानों के खाते में अनुदान की राशि सीधे डीवीटी के माध्यम से भेज रही है. किसान जैविक खेती की ओर भी कदम बढ़ाए इससे पर्यावरण के प्रदूषण होने से भी बचाव होगा. रसायनिक खाद से खेत की उर्वरा शक्ति छीन होता जा रहा है जैविक खेती के साथ-साथ हम खेती में नई तकनीक के जिले जीरो टिलेज ड्रिप सिंचाई तकनीक श्री विधि आदि का उपयोग कर ज्यादा पैदावार हासिल करें ज्यादा पैदावार हासिल कर सकते हैं. सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं बीज ग्राम अनुदानित दर पर बीज की उपलब्धता मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना बागवानी आदि का लाभ किसान लेकर अपनी आय दोगुना आसानी से कर सकते हैं. नीलगाय से फसलों की बर्बादी रोकने के लिए बेस्ट डिकमोजार का उपयोग कर नीलगाय द्वारा फसल की क्षति से निजात पा सकते हैं. किसान सलाहकार निजामुद्दीन अंसारी ने खेतों में फसल अवशेष न जलाने का अनुरोध किसानों से किया. उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कृषि यंत्रीकरण योजना कृषि इनपुट अनुदान योजना की जानकारी दी. किसानों को विभाग के साथ सहभागी बन कर नई कृषि योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. इस मौके पर गाँव के ग्रामीण किसानों ने चौपाल मे भाग लेकर जानकारी हासिल की.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post