4 अरब वीडियोज जहाँ रोज देखे जाते हैं

पटना, 24 अप्रैल(ओ पी पांडेय). इंटरनेट आने के बाद डिजिटल दुनिया में आभासी दुनिया का नया प्रादुर्भाव हुआ और इस आभासी दुनिया मे चमत्कार तब और हुआ जब यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग लोगों के सामने आ गया. क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब पर पहला वीडियो कब आपलोड हुआ और उसे कितने व्यूज मिले? चलिए हम बताते हैं आपको इसकी कहानी.




23 अप्रैल जहाँ भारतीय इतिहास में भारत के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी वीर बाँकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है वही 23 अप्रैल यूट्यूब के इतिहास का भी वह स्वर्णिम दिन है जब इसपर पहला वीडियो अपलोड किया गया था. यूट्यूब के सह-संस्थापक करीम ने 23 अप्रैल 2005 को सिर्फ 18 सेकंड लंबा ‘मी एट द जू’ नामक वीडियो यूट्यूब पर रात 8 बजकर 27 मिनट पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था. जबकि चैड हर्ले,स्टीव चेन और जावेद करीम ने मिलकर इसकी शुरुआत 14 फरवरी 2005 को ही की थी.

कुछ खास बातें जो यूट्यूब के बारे में हैं:

यू-ट्यूब पर पहला वीडियो इसके को-फाउंडर जावेद करीम ने शेयर किया था जो महज 19 सेकेंड का था जिसे सेंट डिएगो जू में हाथी के साथ बनाया गया था. जिसका नाम ‘मी एट द जू’ था.

यूट्यूब के इस पहले वीडियो में हाथी की सूंड़ के बारे में बताया गया था, जिसे 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यू-ट्यूब पर 88 देशों में 76 भाषाओं में इसका एक्सेस किया जा सकता है. यही नही इसकी अहमियत इसी से जानिए कि यू-ट्यूब पर 300 घंटो का वीडियो हर एक मिनट में अपलोड होता है.

मजेदार बात यह है कि यू-ट्यूब पर सर्वाधिक सर्च किया गए शब्द के बारे में सुनेंगे तो आपको हंसी आएगी. जी हाँ ‘HOW TO KISS’ ये यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. वहीं सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कोरियाई सिंगर का गंगनम स्टाइल गाना है. जिसे 2.7 अरब बार देखा गया हैं. यूट्यूब पर विश्व भर में हर महीने जहाँ 6 अरब घंटे वीडियो देखे जाते है वही हर दिन की बात करें तो यहाँ हर दिन 4 अरब वीडियोज देखे जाते हैं.

Related Post