रेलवे समेत अन्य रोजगार के अवसर में कटौती का विरोध
AISA ने शुरू की SAVE RAILWAY JOBS मुहीम
रेलवे में नौकरियों के घटते अवसर को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठन AISA ने केन्द्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन शुरू कर दिया है. AISA ने SAVE RAILWAY JOBS मुहीम शुरू की है. पटना में आज कारगिल चौक पर रेलवे में वेकेंसी और रोजगार में भारी कटौती के खिलाफ आइसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला दहन कर सेव-रेलवे-जॉब मुहीम की शुरुवात की. इस मुहीम के साथ पूरे बिहार में छात्र-युवा नेता छात्रों को मुहीम से जोड़कर पटना में विशाल राजभवन मार्च करेंगे.
आइसा के राज्य सह सचिव आकाश कश्यप ने कहा कि लगभग साढ़े 3 साल पहले दो करोड़ हर साल नौकरी का वादा कर के मोदी सरकार सत्ता में आई लेकिन आज छात्रो को नौकरी तो दूर रोटी पर आफत आ गयी है. जब से मोदी सरकार आई है तब से रेलवे में एक भी वैकेंसी नहीं आई जिस से खासकर बिहार के 65% छात्र प्रभावित हैं. एक तो रेलवे में निजीकरण लगातार कर रहे हैं कई स्टेशनों को पब्लिक प्रावेट मॉडल के तहत बेचा जा रहा है. रेलवे के साथ तमाम सरकारी क्षेत्रों में रोजगार में भारी कटौती लगातार कर रहे हैं जिस से सबसे ज्यादा बिहारी छात्र परेशान हैं.
आइसा ने सेव-जॉब-रेलवे के नाम से मुहीम की शुरुवात की है जो बिहार के छात्रो को एक जुट कर पटना में जल्द ही राजभवन मार्च कर केंद्र सरकार की वादाखिलाफी का पोल खोलेगा.