आइसा का अनिश्चितकालीन अनशन तीसरे दिन भी जारी
24 अगस्त से दलित आदिवासी अल्पसंख्यक व ओबीसी के छात्रों की छात्रवृति में कटौती बिहार के सभी जिलो में अंबेडकर छात्रावासों की मरम्मत,नए छात्रावासों का निर्माण, बालिका विद्यालय में मूलभुत सुविधायें बहाल करने और सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति में आरक्षण आदि मांगों को लेकर आइसा अनिश्चितकालीन अनशन पर है. अब तक सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि अनशनकारियों से मिलने नहीं आया है.अनशन पर आइसा के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, राज्य उपाघ्यक्ष काजिम इरफ़ानी,बाबू साहेब कतीरा छात्रवास आरा के छात्र -प्रधान पप्पू कुमार, संजय साजन राज्य कार्यकारिणी सदस्य संतोष आर्या बैठे हुए है.
अनशनकारियों से मिलकर भाकपा-माले के पुर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि छात्रों के द्वारा जिन मांगो को लेकर अनशन किया जा रहा है भाकपा माले इनके द्वारा उठाई गयी मांगों का समर्थन करती है.उन्होंने कहा कि तीसरे दिन भी सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि छात्रों से मिलने नहीं आया. यह सरकार की असली मंशा को जाहिर करती है. वहीं आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज़ किया जायेगा.संगठन ने पटना में विभिन्न छात्रावासों में आइसा ने अनशन के समर्थन में प्रचार कार्यक्रम भी चलाया है.