शनिवार को पटना आइसा के द्वारा कारगिल चौक पर मोदी सरकार और CBSE चेयरमैन का पुतला दहन किया गया , नीट 2017 परीक्षा में हुई धांधली, प्रश्न पत्र लीक और नियम के विरोध हुए परीक्षा को रद्द कर नई सिरे से कदाचार मुक्त परीक्षा कराने और प्रश्न पत्र लीक मामले को सीबीआई से जाँच कराने को लेकर आज पुतला दहन कर सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द छात्रो के हित में केंद्र सरकार फैसला ले.
पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह सचिव आकाश कश्यप ने कहा कि आज हमलोगों ने मोदी सरकार और सीबीएसई चैयरमैन का पुतला दहन कर केंद्र सरकार को चेतावनी देते है कि जल्द से जल्द अगर मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रो को न्याय नहीं मिलेगा तो आइसा सरकार के खिलाफ छात्र के साथ मिलकर सड़क पे आक्रमक लड़ाई की ओर अग्रसर होगा, प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने आ गया है कई शिक्षा माफिया अलग अलग जगह पर गिरफ्त में आ गए आखिर क्या दिक्कत है कि नीट परीक्षा को रद्द नहीं किया जा सकता. बिहार,राजस्थान, दिल्ली सहित शिक्षा माफिया नीट प्रश्न पत्र लिक में शामिल है. इस प्रश्न पत्र लीक मामले से अगर किसी को ज्यादा क्षति होगा तो बिहार और यूपी के छात्र होंगे इसको आइसा बर्दाश्त नहीं करेगा.
सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य कार्यकरिणी सदस्य और मेडिकल प्रतियोगिता के छात्र रामजी यादव ने कहा कि सालों मेहनत करने के बाद परीक्षा देते हैं और शिक्षा माफिया सरकार के नाक के नीचे से प्रश्न पत्र लिक कर देते हैं जिससे मेधावी, ग़रीब छात्र प्रभवित हो जाते हैं और पैसे वाले फर्जी डिग्री लेके डॉक्टर बन जाते हैं नीट परीक्षा रद्द नहीं करना मोदी सरकार का छात्र विरोधी नीति है जिसे छात्र समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा. अब पढ़ाई के साथ सड़क पर लड़ाई अपने स्वप्नों के लिए किया जाएगा. सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट के नियम का उल्लंघन भी किया है एक राष्ट्र एक परीक्षा के नाम पे कई जगह अलग अलग प्रश्न पूछे गए है यह भी सरकार के छात्र नीति पर सवाल करता है.
अगर जल्द से जल्द नीट परीक्षा को रद्द नहीं किया जाता है और प्रश्न पत्र लीक मामले को सीबीआई से जाँच नहीं कराती है तो आइसा राज्यापी और देशव्यापी आंदोलन की ओर कूच करेगा.