ऐसा देखा है रक्षाबंधन ?

By om prakash pandey Aug 27, 2018

कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन, समाज को दी एक सकारात्मकता की नई सोच

आरा | भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते के लिए सदियों से प्रचलित रक्षाबंधन का त्यौहार इस वर्ष भोजपुर जिले में अनूठे अंदाज में मनाया गया. आमतौर रक्षाबंधन के दिन भाई को बहन राखी बांधती है लेकिन इस वर्ष कॉलेज की छात्राओं ने रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर कॉलेज में ही इस पर्व को कॉलेज में पढ़ने वाले अपने सहपाठी भाइयों को राखी बांधकर प्रेम के इस नए बंधन की शुरुआत कर भारतीय परंपरा को लोगो के समक्ष रखा. भाई -बहन का पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन महिला महाविद्यालय के छात्राओं ने मनाया. राष्ट्रीय सेवा योजना जे जे कॉलेज की छात्राओं ने भी इस मौके पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. बहनों ने भाईयों को रोली-चंदन का टीका लगाया रक्षा सूत्र बाँधकर आरती उतारी.
समाज मे नित घटते घटनाओं से चिंतित हर घर मे एक डर के इस माहौल में ऐसे आयोजन एक आत्मविश्वास और सही सोच को बढ़ाने में सार्थक कदम हैं वही ऐसे आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन अनामिका केसरी  एवम अदिति राज छात्र संघ की कोषाध्यक्ष ने किया. छात्र संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने कॉलेज की छात्राओं से इस मौके पर राखी बंधवाया और इस पावन आयोजन के लिए आयोजको को धन्यवाद दिया. जैन कालेज की छात्र संघ की सचिव सिवनी कुमारी, नेहा सिंह, निधि कुमारी, नेहा उपाध्याय, प्रीति कुमारी, सुरभि कुमारी, प्रीति मेम, खुशबू कुमारी सहित कई बहनें उपस्थित थी.




आरा से  अपूर्वा की रिपोर्ट

Related Post