शुक्रवार से शुरू होगी ‘उदय देश का आम आदमी’ योजना
आम आदमी 2,500 रुपए तक के निचले किराए में कर सकेगा विमान यात्रा
फेस्टिवल के सीजन के चलते ज्यादातर एयरलाइन कंपनियां सस्ती उड़ानों का ऑफर लेकर आ रही हैं, ऐसे में केंद्र सरकार ने भी आम आदमी के लिए हवाई उड़ान को सस्ता करने की योजना बनाई है. अब आम आदमी 2,500 रुपए तक के निचले किराए में विमान यात्रा कर सकेगा. सरकार शुक्रवार को अपनी महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान ‘उदय देश का आम आदमी’ को ‘पंख’ देने जा रही है.
सरकार ने 1 जुलाई को इस योजना का मसौदा पेश किया था. इसके तहत एक घंटे की उड़ानों के लिए किराया दर 2,500 रुपए (सभी कर शामिल) होगी. इसका मकसद आम आदमी के लिए विमान यात्रा को संभव बनाना है.विभागीय सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू उड़ान योजना के अंतिम तौर तरीकों की 21 अक्तूबर को घोषणा कर सकते हैं. इस योजना में टिकट मूल्य की सीमा तय करने के अलावा विमान सेवाओं से वंचित या कम सेवाओं वाले क्षेत्रों को विमान सेवाएं उपलब्ध कराना है. इसका उद्देश्य घरेलू विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन देना है, जो अब एक साल से अधिक से यात्रियों की संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है.ऐसे में आम लोगों के लिए भी हवाई यात्रा अब सस्ती हो जाएगी .जो निकट के क्षेत्र में यात्रा करते हैं .
मीडिया इनपुट