दरभंगा में बनेगा 750 बेड का एम्स अस्पताल

By pnc Nov 6, 2021

बिहारवासियों को ‘दिवाली गिफ्ट’
200 एकड़ से ज्यादा जमीन सरकार ने दी
ओपीडी में एक दिन में 2500 मरीजों का होगा इलाज

दरभंगा. उत्तर बिहार के लोगों को दिवाली का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है.कैबिनेट ने दरभंगा एम्स के लिए जमीन ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी हैं. इसके साथ ही दरभंगा में लम्बे समय से चला आ रहा एम्स के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया.बिहार सरकार ने लिए इसके लिए केंद्र को 200 एकड़ से ज्यादा जमीन हस्तांतरित कर दी. दरभंगा में डीएमसीएच के अलावा यह एक बड़ा अस्पताल होगा, जो पूरे उत्तर बिहार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम होगा. इस अस्पताल का निर्माण पूरा हो जाने के बाद ओपीडी में एक दिन में 2500 मरीजों का इलाज हो सकेगा. साथ ही यहां 100 सीटों पर एमबीबीएस और 60 सीटों पर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी हो सकेगी.




कुछ ऐसी ही सुविधा मिलेगी एम्स दरभंगा में


बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहारवासियों को ‘दिवाली गिफ्ट’ दी है. इसके तहत ही दरभंगा एम्स के लिए केंद्र सरकार को 200 एकड़ जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई है. बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की दिशा में दरभंगा एम्स की स्थापना महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

PNCDESK

By pnc

Related Post