Breaking

एम्स: ओपीडी में फैकल्टी के द्वारा शुरू की गई सेवाएं

जूनियर सीनियर रेजिडेंट का हड़ताल जारी

राखी के मौके पर एक दूसरे को काली पट्टी बांध ब
मनाया रक्षाबंधन




विरोध प्रदर्शन के सातवें दिन, एम्स पटना में एकजुटता मार्च, पोस्टर मेकिंग और रक्षाबंधन का आयोजन

पटना, अजित ।। पटना एम्स में जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट के साथ कोलकाता में हुई पीजी छात्रा के साथ बर्बरता के विरोध में चल रहा हड़ताल के बीच सोमवार को पटना एम्स के ओपीडी में फैकल्टी के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को शुरू कर दिया. सोमवार को रक्षाबंधन को लेकर पटना एम्स में लोगो की भीड़ नहीं के बराबर थी लेकिन जितना भी मरीज एम्स के ओपीडी में पहुंचे उन्हें फैकल्टी ने देखा और उन्हें दवाइयां की पर्ची भी बना कर दी गई. इसके अलावा एम्स में मरीजों के इलाज सुविधा का धीरे-धीरे शुरुआत हो गया है. मंगलवार को पटना एम्स में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है.

सोमवार को विरोध प्रदर्शन के सातवें दिन एम्स पटना में एकजुटता मार्च, पोस्टर मेकिंग, और रक्षाबंधन का आयोजन किया गया. कोलकाता में हुई मेडिकल पीजी छात्र के साथ रेप हत्या की घटना के विरोध में चल रहा हड़ताल में सीनियर और जूनियर रेजिडेंट का प्रदर्शन जारी रहा. सोमवार को रक्षाबंधन को लेकर प्रदर्शन कर रहा है छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को काली पट्टी बांधकर रक्षाबंधन मनाया. पटना एम्स में मंगलवार को सीनियर और जूनियर रेजिडेंट प्रदर्शनकारी ब्लड डोनेशन कैंप लगाएंगे.

सोमवार को पटना एम्स में जब ओपीडी में काम शुरू हुआ तब सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी, आईपीडी और अन्य गैर-आपातकालीन सेवाओं से दूरी बनाए रखी, और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा और न्याय की मांग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती से प्रदर्शित किया.इसकी शुरुआत आईपीडी फोयर में एकजुटता मार्च से हुई, जहाँ प्रतिभागियों ने एक स्वर में नारे लगाए, हमारी सामूहिक न्याय की मांग को बुलंद किया. इसके बाद पोस्टर और बैनर लेखन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक विभाग ने कलात्मक संदेश और रचनात्मकता के साथ अपना समर्थन व्यक्त किया.

एकजुटता के इस भावपूर्ण कदम के तहत, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने “अभया का भाई” और “अभया की बहन’ थीम के साथ रक्षाबंधन भी मनाया. अभया के भाई-बहन के रूप में, हम न केवल अपने बंधन को पुनः स्थापित कर रहे हैं बल्कि उसके लिए न्याय की जोरदार मांग भी कर रहे हैं.यह प्रतीकात्मक कदम हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाता है कि न्याय अवश्य मिलना चाहिए.

By dnv md

Related Post