पटना एम्स में चार कोविड मरीजों की मौत

By dnv md Feb 7, 2022 #Bihar corona update

पटना एम्स में कोरोना से पटना के तीन व सिवान के एक मरीज की मौत

3 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए भर्ती
पटना एम्स में कुल 38 मरीजों का चल रहा कोरोना का इलाज




फुलवारी शरीफ,अजीत।। सोमवार को एम्स पटना में पटना निवासी 3 मरीजों एवं सिवान के रहने वाले एक मरीज की मौत कोरोना हुई है जबकि 3 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा नए मरीजों में 5 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट पटना की रहने वाली 75 साल की शांति देवी, पटना निवासी 38 वर्षीय राजीव कुमार , पटना निवासी 47 वर्षीय मनीष कुमार एवं सिवान के रहने वाले 85 वर्षीय शारदा मिश्रा की मौत कोरोना से हो गयी वही 5 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. सोमवार की देर शाम तक कुल 38 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था.

इस बीच बिहार में सोमवार को 235 नये कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है. पटना में 48, मधेपुरा में 25 और पूर्णिया में 24 मरीज मिले हैं.

अजीत

By dnv md

Related Post