AI युग पर भारी पड़ा हुनर

तकनीक को मात देता जीवंत कला




ब्लौसम ब्यूटी एकेडमी की ट्रेनर वर्षा खान द्वारा मां सरस्वती स्वरूप का मेकअप किया गया

आरा, 31 जनवरी. AI युग के इस काल में किसी भी चीज को सम्भव बनाने वाले पर जब खुद की कला भारी पड़ जाए और माँ सरस्वती का साक्षात वीणा लिए आपके सामने अवतरण हो जाये तो आप क्या कहेंगे? सत्र रह गए! जी हाँ ऐसा ही सन्नाटा तकनीक के सबसे फास्ट माने जाने वाले AI तकनीक को भी लग जायेगा जब उसे उपयोग करने वाले माँ सरस्वती के इस रूप को साक्षात देख लेंगे.

विद्या की देवी माँ माता सरस्वती की पूजा 3 फरवरी को है. सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों के बीच तैयारियां जोरों पर है. माँ की सरस्वती की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं. कोई मूर्ति का ढांचा बनाने में व्यस्त हैं तो कोई बनें हुए ढांचे में मिट्टी से आकृति को अंतिम रूप दे रहा है. दूसरी ओर उत्साहित लोगों की टोली माँ सरस्वती के रूप को देखने के लिए उतावले हैं.

ऐसे में शहर की ब्लौसम ब्यूटी एकेडमी की ट्रेनर वर्षा खान इन दिनों अपनी कला के कारण चर्चा में है. दरअसल वर्षा खान ने अपने मेकअप के जरिये माँ सरस्वती के रूप को जीवंत कर दिया है. यह मेकअप उन्होंने खुशी कुमारी पर कर किया है. मॉडल के रूप में खुशी इस गेटअप में इतनी प्यारी दिख रही हैं कि लगता है उनके रूप में सचमुच माँ सरस्वती का वीणा लिए अवतरण हो गया है. उनके इस गेटअप को फ़ोटो और वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर लोग भेज सबको चकित कर रहे हैं.

मेकअप कला में निपुण शहर की प्रसिद्ध कलाकार वर्षा खान ने फिर से एक बार अपने हुनर का शहरवासियों से लोहा मनवाया है. वर्षा खान को दुर्गा पूजा, काली पूजा,सरस्वती पूजा व अन्य पर्व त्योहारों पर महिलाओं को देवी का स्वरूप देने में महारत हासिल है वे हर मौके पर नारी शक्ति के रूपों को सामने ला मूर्ति कला से अलग उसे साक्षात जीवंत कर देती हैं. यह AI के नए युग में किसी भी चरित्र को जीवंत करने की एक विशेष कला है. जहाँ AI तकनीक के माध्यम से किसी चरित्र को जीवंत कर देता है वहीं यह कला मानव द्वारा स्वनिर्मित अपने मेहनत से किये गए विकसित हुनर का एक उदाहरण है जो इन दिनों हर जगह ट्रेंड पकड़ रहा है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post