महंगाई का झटके के बाद झटका,एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े




महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही

महिलाओं ने कहा –सरकार को करने होंगे ठोस उपाय

आम आदमी की जेब को झटके के बाद झटका लगातार लग रहा है.महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. तेल कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए बढ़ोतरी हुई हैं. अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये होगी. वहीं, पांच किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है.

19 किलो वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई. वहीं, कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये हो गई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1052 रुपये पहुंच गई है. चेन्नई के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे. रायपुर में 1124 रुपए में एक सिलेंडर मिलेगा. इसके पहले रायपुर में एलपीजी घरेलू गैस 1074 रुपए में मिल रही थी.

PNCDESK

By pnc

Related Post