लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने आडवाणी को बधाई देते हुए एक फोटो भी शेयर किया है.

Modi congratulates adwani




क्या लिखा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनायें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिये जाने की घोषणा पर बधाई एवं शुभकामनायें दी है. मुख्यमंत्री ने लालकृष्ण आडवाणी से दूरभाष पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये उनका अभिनंदन किया.

मुख्यमंत्री ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी का देश के विकास में बड़ा योगदान है. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला. लालकृष्ण आडवाणी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और उनसे कई चीजें सीखने का भी मौका मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिये जाने का केंद्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है, इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूँ.

pncb

Related Post