शर्मनाक… गुहार लगाने के बाद भी पुलिस ने नहीं दी सुरक्षा
लालू और उनके बेटों के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले वकील को लगातार धमकियां मिल रही हैं. पीड़ित वकील ने पटना पुलिस के अधिकारियों के साथ IG, DGP से भी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. दरअसल पटना हाईकोर्ट के वकील मणिभूषण सेंगर ने डीजीपी को पत्र में लिखा था कि उनको परोक्ष रूप से धमकी मिल रही है. इसलिए उन्होंने डीजीपी से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई. इसके बाद पुलिस अधिकारियों के रवैये से परेशान पटना हाईकोर्ट के वकील मणिभूषण सेंगर ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से मुलाकात करके अपनी आपबीती सुनाई. चीफ जस्टिस ने उनके पत्र को जनहित याचिका में बदलते हुए इसपर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि सरकार मणिभूषण सेंगर की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रही है. बता दें कि वकील सेंगर ने लालू यादव की सम्पति की जाँच समेत कई मुद्दों पर जनहित याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट ने कार्रवाई भी की है.
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed