बिहार में इस साल इंटर परीक्षा पास करने के बाद ग्रैजुएशन फर्स्ट ईयर में एडमिशन के इंतजार में बैठे स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आखिरकार मेरिट लिस्ट जारी करने और एडमिशन शुरू करने की डेट आनाउंस कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि Online Facilitation System for Students (OFSS) सॉफ्टवेयर के माध्यम से राज्य के 10 विश्वविद्यालयों- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, पूणियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यायल, मधेपुरा, वीर कुँअर सिंह विश्वविद्यालय, आरा, बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, मगध विश्वविद्यालय, गया, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, मुँगेर विश्वविद्यालय, मुँगेर, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना, तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर में स्नातक कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन के आधार पर अलग-अलग संकायवार एवं विषयवार अलग-अलग मेरिट सूची रविवार दिनांक 15.07.2018 को जारी की जायेगी. इसके बाद राज्य के इन 10 विश्वविद्यालयों के सभी अंगीभूत डिग्री महाविद्यालयों एवं सम्बद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों में मेरिट सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार दिनांक 16.07.2018 से प्रारंभ हो जायेगी. विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया 16 जुलाई, 2018 से प्रारंभ होकर दिनांक 24 जुलाई, 2018 तक चलेगी. बता दें कि राज्य के इन 10 विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए 4 लाख 11 हजार 826 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.
राजेश तिवारी