नशा नाश कर देगा, फिरोगे दाने-दाने को,
हाथ में कटोरा होगा,कोई ना देगा खाने को .
गुरु रहमान अपने अदम्या अदिति गुरुकुल के समस्त युवा छात्र-छात्राओं (लगभग 5000) के साथ नशा के विरोध में एक नई जन चेतना के साथ और अपने समाज में नई बदलाव के लिए मानव श्रृंखला में भाग लिया और लोगों को यह संदेश दिया की वे नशा से तौबा लार लें .उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि “ना पिएंगे और ना पीने देंगे “कि परिपाटी पर चलें और अपने बिहार को एक नए मुकाम पर पहुंचाएं .
अदम्या अदिति गुरुकुल ने ठाना है नशा मुक्त देश बनाना है .