स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-पटना व कोईलवर छपरा पथ से 9 ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया.
कोईलवर . भोजपुर जिला के विभिन्न मार्गो में प्रकोष्ठ से लगने वाली भारी जाम को देखने के बाद यही लगता था तीन ट्रकों पर ओवरलोड के बाद भी इनका खुलेआम कतारों में खड़े रहना बालू की कालाबाजारी और उसके लिए जगह जगह पर पुलिस को नजराना के रूप में ऐसे पेश करने के बाद कुछ भी संभव है. इस बात को लेकर लोगों में अक्सर चर्चाएं भी होती रहती थी कि इनका कुछ नहीं होने वाला है तो लीजिए आपकी नाराजगी को दूर कर दिया है भोजपुर डीएम रोशन कुमार ने. डीएम के ओवरलोडेड ट्रकों के लिए जारी फरमान के बाद सोमवार को 9 ओवरलोडेड ट्रक की जब्ती कोईलवर में की गई. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जब्त वाहनों को संबंधित थाना को सौंप दिया गया है
नियमानुसार आगे की कार्रवाई के तहत जुर्माना करने की कार्रवाई संबंधित थाना द्वारा किया जा रहा है.जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी अधिकारियों को पत्र निर्गत कर निर्देश दिया है कि वे सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें . उन्होंने सभी अधिकारियों को इस निर्देश का अनुपालन अपने अधीनस्थ कर्मियों से भी कराने का निर्देश दिया है. आदेश का उल्लंघन करने तथा जांच में पकड़े जाने पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. तो लीजिए हो गई ना कार्रवाई अब तो उम्मीद है कि आपकी शिकायत दूर हो गई होगी.
कोइलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट