रामनवमी शोभायात्रा में DJ बजाने वालों पर आयी शामत

By om prakash pandey Mar 26, 2018

DJ संचालकों पर होगी सख्त कार्रवाई

आरा, 26 मार्च. रामनवमी शोभायात्रा के दौरान तेज ध्वनि और मानक पैमाने से ज्यादा तेज ध्वनि बजाने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करने वाली है. भोजपुर SP अवकाश कुमार ने पटना नाउ को बताया कि इस कार्रवाई के लिए एक समीक्षात्मक बैठक की जा रही है और विडियो फुटेज के आधार पर तय मानकों को तोड़ने वाले सभी DJ संचलको पर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि प्रशासन ने रामनवमी शोभायात्रा के पहले ही तेज आवाज में DJ बजाने की मनाही की थी.




शोभायात्रा के दौरान मात्र 4 साउंड बॉक्स बजाने का आदेश दिया गया था. इसको लेकर शोभायात्रा समिति में शामिल युवाओं ने विरोध भी किया था बावजूद इसके प्रशासन ने DJ सम्बंधित आदेश में कोई ढिलाई नही दी थी. वही SP ने कहा कि पारम्परिक अस्त्रों के प्रदर्शन करने वालों पर कोई कार्रवाई नही होगी क्योंकि अस्त्रों का प्रदर्शन परम्परा का हिस्सा है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post