ऋतुराज सिन्हा के मार्गदर्शन में एसीएफएल का फतुहा और बख्तियारपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर




1000 से अधिक महिला पुरुषों का हुआ स्वास्थ्य जांच

महिलाओं, बच्चों और वयस्कों का प्राथमिक जांच किया

आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड ने अपने निदेशक ऋतुराज सिन्हा के मार्गदर्शन में, पटना जिले के फतुहा और बख्तियारपुर में एम स्वास्थ्य  जो की एक डिजिटल हेल्थकेयर सेवा प्रदाता है, और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और सामर्थ्य बढ़ा रहे हैं के साथ मिलकर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन फतुहा में 11 अक्टूबर 2023, बुधवार को और बख्तियारपुर में 13 अक्तूबर 2023, शुक्रवार को किया.

आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी गतिविधि के रूप में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड हमेशा अपने ग्राहकों की जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, ना सिर्फ व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान करके बल्कि वित्तीय साक्षरता और स्वच्छता पर शिक्षा जैसे अन्य कार्यक्रमों के द्वारा भी उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए कार्यरत है.

आयोजित चिकित्सा शिविर में राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पारस हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल थे जिन्होंने ना सिर्फ मौजूद महिलाओं, बच्चों और वयस्कों का प्राथमिक जांच किया बल्कि जीवनशैली में मामूली बदलाव करके कैसे स्वस्थ रहें इसके बारे में भी बताया. विशेषज्ञों में डॉ अमितेश चौधरी,डॉ प्रगति अगरवाल, डॉ विजय शंकर प्रसाद सिंह,डॉ अवि अंकुर और डॉ मोबस्सर मौजूद थे.

राम जानकी उत्सव पैलेस, गोविंदपुर, फतुहा, और आर के पैलेस, गुमटी रोड, बख्तियारपुर में आयोजित चिकित्सा शिविर में प्रातः 11:00 बजे से संध्या 05:00 बजे के बीच फतुहा में 450 और बख्तियारपुर में 300 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया और सार्वजनिक स्वास्थ्य की बेहतरी से जुड़ी कई जरूरी जानकारी भी हासिल की. शिविर में लोगों का मुफ्त ब्लड शुगर जाँच भी किया गया. आए लोगों को जरूरत के हिसाब से नि:शुल्क दवाइयाँ बांटी गईं और साथ हीं महिलाओं और लड़कियों को सैनेटरी पैड भी दिए गए.

आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड, भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत बिहार की पहली और एकमात्र NBFC-MFI है . आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड ग्रामीण और अर्ध ग्रामीण क्षेत्रों की वंचित स्व-नियोजित महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करता है और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और आर्थिक विषयों पर उनकी सूझबूझ बढ़ाने के लिए कार्य करता है. ACFL के निदेशक और संस्थापक ऋतुराज सिन्हा का मानना है कि जब महिलाओं की सुझबुझ आर्थिक विषयों की बढ़ेगी और आर्थिक निर्णयों में उनके भागीदारी बढ़ेगी, तो समाज में उनका मान बढ़ेगा और तभी देश का सर्वांगीण विकास होगा और इसके लिए जरूरी है महिलाओं का स्वस्थ रहना.

बख्तियारपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित ACFL के निदेशक और सीईओ श्री ज्ञान मोहन ने बताया कि 2017 से लेकर अब तक ACFL ने महिलाओं को ना सिर्फ आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने का कार्य किया है बल्कि उनके और उनके परिवार तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने के लिए भी कार्यरत रहा है. मोहन ने बताया कि हमने एम स्वास्थ्य के साथ मिलकर अपने प्रत्येक शाखाओं पर इ-क्लिनिक शुरू किया है जहाँ महिलाएं और उनके परिवार के सदस्य कार्य दिवस के दिन प्रातः 09:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक आकर प्रशिक्षित ANM/GNM से प्राथमिक चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकता है, और विडियो कॉल के माध्यम से 17 विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर से अपनी मुफ्त परामर्श भी ले सकते हैं. डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाइयाँ उन्हें शाखा पर मुफ्त दी जाती हैं. महिला ग्राहक 24×7 किसी भी समय फ़ोन कॉल के माध्यम से भी आकस्मिक किसी चिकित्सा सलाह का भी लाभ उठा सकती हैं.

रवीन्द्र भारती

By pnc

Related Post