नॉर्थ ईस्ट दुर्घटना की जांच इस अधिकारी के हवाले

हाजीपुर।। 11 अक्टूबर को देर शाम बक्सर के पास हुई रेल दुर्घटना मामले की जांच का जिम्मा रेलवे ने रेल संरक्षा आयुक्त, ईस्टर्न सर्किल, कोलकाता सुवोमोय मित्रा को सौंपा है. बता दें कि 11.10.2023 को 21.53 बजे पंडिल दीन दयाल उपाध्याय जं.- पटना रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन ( जिला बक्सर, बिहार) पर गाड़ी संख्या 12506 डाउन आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इसके बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए थे. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हैं.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को इस दुर्घटना से जुड़ी कोई जानकारी देनी है तो वह 18 और 19 अक्टूबर को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं.




इसके अलावा रेल संरक्षण आयुक्त पूर्वी सर्कल को कोलकाता के पते पर पत्र भी लिख सकते हैं.

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिनको भी इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी हो अथवा कोई साक्ष्य हो तो वे उपरोक्त तिथि, समय एवं स्थान पर इस जांच में शामिल हो सकते हैं अथवा रेल संरक्षा आयुक्त, ईर्स्टन सर्किल, 14 स्ट्रैंड रोड ( 12वीं मंजिल), कोलकाता, 700001 को पत्र लिख सकते हैं.

  • दिनांक : 18.10.2023 एवं 19.10.2023 को
  • समय : 09.30 बजे से 18.00 बजे तक
  • स्थान : रेलवे अधिकारी क्लब, अधिकारी कॉलोनी, रेलवे मंडल अस्पताल रोड, दानापुर, जिला : पटना (बिहार)

pncb

By dnv md

Related Post