केंद्रीय विभागों में खाली पड़े करीब 10 लाख पदों पर जल्द होगी भर्ती

By pnc Jul 21, 2022 #New job

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों का सपना होगा पूरा
रिक्त पदों को भरने के लिए मिशन मोड में काम होगा

देश के केंद्रीय विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं. यह जानकारी केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में दी है. उन्होंने बताया कि एक मार्च 2021 तक देश के तमाम केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में करीब 9.79 लाख रिक्त थे. इन विभागों और मंत्रालयों के लिए स्वीकृत पदों की संख्या 40.35 लाख के करीब है. व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में एक मार्च 2021 तक 40,35,203 स्वीकृत पद थे.




जिनमें से करीब 9.79 लाख रिक्त थे और करीब 30,55,876 कर्मचारी पदों पर तैनात थे. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी लिखित जवाब के रूप में लोकसभा में दी. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय विभागों में पदों पर नियुक्तियां संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है और यह एक सतत प्रक्रिया है.

जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों में रिक्तियां रिटायरमेंट, प्रमोशन, इस्तीफा और मृत्यु आदि के कारण पैदा होती हैं. इस दौरान उन्होंने संबंधित मंत्रालयों और विभागों से अनुरोध किया कि समयबद्ध तरीके से रिक्त पदों को भरने के लिए मिशन मोड में काम किया जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों तमाम सरकारी विभागों और मंत्रालयों से अगले डेढ़ साल में खाली पड़े 10 लाख पदों पर नियुक्तियां करने के लिए कहा था. प्रधानमंत्री ने इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को मिशन मोड पर करने के भी निर्देश दिए थे. वहीं, लोकसभा में एक अन्य जानकारी देते हुए जितेंद्र सिंह ने बताया कि 3 मार्च, 2011 तक केंद्रीय विभागों में तैनात कुल 30,87,278 कर्मचारियों में से 3,37,439 महिला कर्मचारी हैं. उन्होंने यह जानकारी रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय, श्रम मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों की जनगणना के मुताबिक दी है.

PNCDESK

By pnc

Related Post