अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कायस्थ समाज के परिवार के लोगों का पारिवारिक सर्वेक्षण करायेगी. इसका एक डेटाबेस तैयार कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े परिवारों के लोगों के सबलता हेतु सार्थक प्रयास किया जायेगा. अभाकाम के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि महासभा के द्वारा आगामी फरवरी माह में समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमे वैसे जोड़े जो दहेज़रहित विवाह के लिए इक्षुक हों , उनका सामूहिक विवाह महासभा के द्वारा कराया जायेगा.
अभाकाम प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जे. के. दत्ता ने सेवानिवृत वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी आनंद बिहारी प्रसाद श्रीवास्तव को महासभा के बिहार प्रदेश के मार्गदर्शक मंडल का अध्यक्ष, अधिवक्ता अपर्णा भारती को महिला कोषांग का प्रदेश अध्यक्ष एवं अधिवक्ता शशांक शेखर सिन्हा को राजनैतिक कोषांग का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है . उक्त अवसर पर तीनों मनोनीत लोगों का अभिनंदन महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद एवं महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व IAS श्याम जी सहाय के द्वारा संयुक्त रूप से किया एवं पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया .
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नु ने बताया कि आगामी 2 दिसम्बर को देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के पूर्व संध्या पर बांस घाट स्थित उनके समाधि स्थल पर संकल्प समारोह आयोजित किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता मनीष कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा एवं महासचिव कुमार आर्यन, उपाध्यक्ष साकेत सिन्हा, अभय श्रीवास्तव, लाला एस.एन. रईस, डी. के. सिन्हा, वरुण कुमार आदि उपस्थित थे.