सबको पढ़ाना है, आत्मनिर्भर बनाना है
एम.वी.जी.एस. सेवा समिति ने अपनी एक शाखा का शुभारम्भ ” अभ्युदय अकेडेमी ” के नाम से पटना क्षेत्र के अदालत गंज में किया. शुभारंभ वार्ड न. 21 में वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी ने किया.इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबको पढ़ाना है, आत्मनिर्भर बनाना है… के इस आन्दोलन में मैं अपना पूरा योगदान दूंगी.
संस्था के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि इस एकेडमी के खुलने से यहाँ के वैसे छात्र एवं छात्राएं जो सरकारी स्कूलों पर आश्रित हैं उनके लिये कक्षा एक से पाँचवें तक के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी एवं संस्था साथ साथ समाज के सभी युवक एवं युवतियों को कंप्यूटर शिक्षा (DCA,TALLY,DTP,PGDCA,TYPING ETC.) काफी कम दरों पर देगी . DCA , DFA , DTP जैसे कंप्यूटर पाठ्यक्रमों को कंप्यूटर शिक्षा समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा कर लाभ उठाने की लोगो से कामना की.
इस मौके पर वार्ड न. 21 की पार्षद पिंकी कुमारी संस्था के सचिव राजेश कुमार , बिहार प्रेसिडेंट आनंद चन्द्र गुप्ता जी , सूरज कुमार राजू , विशाल कुमार , रवि कुमार एवं समस्त नगरवासी मौजूद थे.