अभ्युदय एकेडमी का शुभारम्भ

By pnc Nov 23, 2016

सबको पढ़ाना है, आत्मनिर्भर बनाना है

एम.वी.जी.एस. सेवा समिति ने अपनी एक शाखा का शुभारम्भ ” अभ्युदय अकेडेमी ” के नाम से पटना क्षेत्र के अदालत गंज में किया. शुभारंभ वार्ड न. 21 में वार्ड पार्षद  पिंकी कुमारी  ने किया.इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबको पढ़ाना है, आत्मनिर्भर बनाना है… के इस आन्दोलन में मैं अपना पूरा योगदान दूंगी.




3ab46ad7-f9ef-4849-825a-592d606d44dc 61f6d660-6ca8-4171-a49e-417726378aa7 69d8f4f5-f0fb-4dff-9c52-d2bbc9745982
संस्था के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि इस एकेडमी के खुलने से  यहाँ के वैसे छात्र एवं छात्राएं जो सरकारी स्कूलों पर आश्रित हैं उनके लिये कक्षा एक से पाँचवें तक के बच्चों के लिए  निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी एवं संस्था साथ साथ समाज के सभी युवक एवं युवतियों को कंप्यूटर शिक्षा (DCA,TALLY,DTP,PGDCA,TYPING ETC.) काफी कम दरों पर देगी . DCA , DFA , DTP जैसे कंप्यूटर पाठ्यक्रमों को कंप्यूटर शिक्षा समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा कर लाभ उठाने की लोगो से कामना की.
इस मौके पर वार्ड न. 21 की पार्षद पिंकी कुमारी  संस्था के सचिव राजेश कुमार , बिहार प्रेसिडेंट आनंद चन्द्र गुप्ता जी , सूरज कुमार राजू , विशाल कुमार , रवि कुमार एवं समस्त नगरवासी मौजूद थे.

 

By pnc

Related Post