देश का सर्वश्रेष्ठ नाटक बना अभिनव & ACT का “रश्मिरथी”
“राजपाल” द्वारा दी गयी “मिठाई” हुई गायब तो मच गई हलचल
UP के शाहजहाँपुर रंग-महोत्सव 2017 में देशभर से आयी 27 नाट्य दलों में से आरा की अभिनव एवं ACT ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर सर्वश्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार जीता.सर्वश्रेष्ठ नाटक का यह पुरस्कार उसे दिनकर की महाकाव्य सर्वश्रेष्ठ नाटक के साथ 21 हजार रुपये कैश पुरस्कार भी टीम ने जीता. दूसरे नम्बर पर दिल्ली की ब्लैक पर्ल आर्ट ने ‘मेरा वजूद’ नाटक के लिए पुरस्कार जीता वही तीसरे नम्बर पर देहरादून, उत्तराखंड की एकलब्य नाट्य मंच का नाटक “यहूदी की लड़की” रहा. अभिनव संस्था ने सर्वश्रेष्ठ नाटक के साथ निर्देशन में प्रथम, संगीत के लिए द्वितीय और वस्त्र-सज्जा के लिए द्वितीय सहित कुल चार पुरस्कार जीते.
मिठाई के लिए हुआ आपस मे गादह, पर नही मिला डब्बा
पुरस्कार वितरण के साथ आयोजकों ने जीतने वालों को मिठाई का एक-एक पैकेट उपहार स्वरूप दिया था. आरा से अभिनव & ACT को चार पुरस्कार मिले तो उनके साथ मिठाई के 4 डब्बे भी हुए. जब दिन में मिठाईयाँ आपस मे बांटना कलाकारों ने शुरू किया तो एक डब्बा गायब मिला. अब तो हलचल मच गई और उसकी खोज शुरू हो गयी. हो भी क्यों न, अब ये मिठाई आम थोड़े ही था. आपस मे बहस छिड़ गई मिठाई के सेफ्टी को लेकर. एक कलाकार तो यहां तक कहने लगा कि राजपाल भैया ने अपने हाथों से दिया था वह डिब्बा. एक अनमोल तोहफा खो दिया हमलोगों ने. शाम तक उस डब्बे की तलाश और हिसाब लगाते रहे कलाकार लेकिन नही मिला उस चौथे डिब्बे का अता-पता.
राजपाल यादव ने बताए कई अनछुए पहलू
पुरस्कार वितरण के दौरान बॉलीवुड के चर्चित कलाकार राजपाल यादव ने देशभर से आये रंगकर्मियों से खूब बात किया. उन्होंने अपने थियेटर के दिनों को याद करते हुए NSD में प्रवेश के समय साल्वेशन लेने के लिए किस्सा सुनाते हुए कहा कि उनके साल्वेशन के लिए शाहजहाँपुर के ही एक शख्स ने अपना रिवाल्वर रखकर साल्वेशन बनवाया. उस शख्स को भी उन्होंने मंच पर बुला उनके मुख से वह बात सुनाई. राजपाल ने सभी कलाकारों से कहा कि अपने अंदर की काई मिटाइये और एक दूसरे के लिए सम्मान में कम से कम ताली बजाइये.
ये भी हुए सम्मानित
नाटकों के पुरस्कार वितरण से पूर्व इस वर्ष से नाटक के लिए अपने जीवन के बहुमूल्य योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया. शाहजहाँपुर के तीन रंग-विभूतियों को राजपाल यादव ने सम्मानित किया. इन तीन में से राजपाल के गुरु रहे जर्रीफ मल्लिक आनन्द को असफाक उल्लाह सम्मान, शाहजहाँपुर के नाट्य पितामह काहे जाने वाले चंद्रमोहन महेंद्रू को पण्डित राम प्रसाद बिस्मि सम्मान
और कवि व रंगकर्मी महेश सक्सेना को ठाकुर रोशन सिंह सम्मान से सम्मनित किया गया. इन तीन गुरुओं को शॉल और सम्मान पत्र देकर सम्मनित किया गया. सम्मान लेने के बाद जर्रीफ मल्लिक ने कहा कि सम्मान उस अवस्था मे दे देनी चाहिए जबतक आदमी जिंदा रहता है या कुछ करने के लायक उसके अंग बचा रहता है, क्योंकि यह सम्मान कुछ और काम करने की ललक देता है. वही इनके बाद नाटक और नृत्य के निर्णायक बने नीमु भौमिक, द्वारिका दरिया, गुलिस्ता, शिखा शर्मा,सुशील रस्तोगी,डॉ बसन्त सैकिया को भी सम्मानित किया गया.
वही शहर की ही मशहूर नृत्यंगना शीतल त्यागी, और उनके बेटे वीरेंद्र त्यागी उर्फ विनर त्यागी को भी आयोजक ने सम्मानित किया. बताते चलें कि सोनी पर आने वाले “सबसे बड़ा कलाकार का” विनर है छोटा बच्चा वीरेंद्र त्यागी उर्फ विनर त्यागी.
किसको कौन सा मिला पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ मेकअप
प्रथम -आईक्य नाट्य मंच कोलकाता, नाटक-असुर का अधिकार
द्वितीय- लक्ष्य फाउंडेशन,फरुखाबाद, नाटक-नैना
संगीत
प्रथम- संकल्प आसाम
द्वितीय- अभिनव & ACT, आरा, बिहार नाटक-रश्मिरथी
प्रकाश
प्रथम-रविंद्र नाट्य नगर, कोलकाता, नाटक- विसर्जन
द्वितीय- लक्ष्य फाउंडेशन,फरुखाबाद, नाटक-नैना
शास्त्रीय नृत्य एकल सीनियर
प्रथम कोलकाता की प्रेक्षा रूपा, द्वितीय सहारनपुर की फाल्गुनी भारद्वाज और तृतीय मणिपुर
एकल जुनियर
प्रथम छत्तीसगढ़ की आँचल चौबे, द्वितीय विभावरी कोलकाता और तृतीय लखनऊ
सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार
प्रथम- विनर त्यागी शाहजहाँपुर
द्वितीय- किरण त्यागी, दिल्ली
चरित्र अभिनेत्री
प्रथम- किरण त्यागी, दिल्ली
द्वितीय- रामा शर्मा, दिल्ली, नाटक-बंदर
चरित्र अभिनेता
प्रथम- योगेश लहरिया, नाटक- मेरा वजूद दिल्ली
द्वितीय- अंजुम गौतम, नाटक- कंजूस, दिल्ली
सेमी क्लासिकल एकल सीनियर
प्रथम- कृतिका
द्वितीय- अखिलेश पटेल, जबलपुर
युगल सीनियर
प्रेक्षा रंजन और प्रेक्षा गुप्ता लखनऊ
युगल जूनियर
प्रथम- युगल चित्रा और अनु सिंह
द्वितीय- संचिता और सुचिता कोलकाता
सह अभिनेत्री
प्रथम- रितिका मल्होत्रा नाटक- मेरा वजूद, दिल्ली
द्वितीय- कृतिका घोषाल,
सह-अभिनेता
प्रथम- गौरव नाटक- सूर्य की अंतिम किरण,दिल्ली
द्वितीय- अभिषेक देहरादून
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
प्रथम- रितिका सहारनपुर
द्वितीय- शिवांगी त्रिपाठी,फर्रुखाबाद नाटक- नैना,
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
प्रथम- वितर्पन, कोलकाता
द्वितीय- राहुल गुप्ता, मेरा वजूद, दिल्ली
लोक नृत्य जूनियर
प्रथम- सृष्टि सिंह, जनकपुर
द्वितीय-आँचल चौबे, कटनी
Senior
तृतीय वर्तिका श्रीवास्तव
द्वितीय अपूर्वा दास
प्रथम अनु सिंह बरेली
रँगजुलूस
प्रथम- मणिपुर
द्वितीय- आसाम
तृतीय- मानसी अभिनय सहारनपुर
लेखन
प्रथम-अमित दुबे नाटक-नैना
द्वितीय- फैजान खान, नाटक-बंदर
निर्देशन
प्रथम- शैलेन्द्र सच्चु, अभिनव & ACT, आरा, नाटक- रश्मिरथी
द्वितीय- विसर्जन कोलकाता
सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी नाटक
प्रथम- लव यू जिंदगी, सहारनपुर
द्वितीय- कंजूस
सर्वश्रेष्ठ नाटक
प्रथम- रश्मिरथी, अभिनव & ACT, आरा बिहार
द्वितीय- मेरा वजूद, ब्लैक पर्ल, नई दिल्ली
तृतीय- यहूदी की लड़की, एकलब्य देहरादून, उत्तराखंड
अध्यक्षीय पुरस्कार- सूर्य की अंतिम किरण, 5 एलमेंट्स, नई दिल्ली
सान्तवना पुरस्कार- विसर्जन, कोलकाता