अब सड़को पर दौड़ेंगे ATM !

By om prakash pandey Jul 13, 2019

ग्राहकों को सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं देना प्राथमिकता – दीपक शर्मा
पीएनबी ने शुरु की मोबाइल एटीएम

आरा/भोजपुर, 13 जुलाई. नए तकनीक के साथ-साथ सुविधाओ का अंबार आम जिंगगी में ज्यादा ही होता जा रहा है. एक बटन के क्लिक करते हीं अपने चाहतों को पा जाने की ख्वाइशों में मानव नित लगा हुआ है.बैंकों में घण्टों कतार में लगने के झंझट को तकनीक ने ATM में तब्दील किया जिससे कहीं भी पैसे निATM दौड़ेगी सहूलियत मिली लेकिन अब आपको ATM के पास भी जाने की जरूरत नही क्योंकि अब ग्राहकों को उनके पास ही पहुँच कर पैसे देगा ATM. अब आप भी चौंक गए न?




दरअसल पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आज जिले में पहला मोबाइल ATM की शुरुआत की गयी है. बैंक डिजिटलीकरण और डोर स्टेट बैंकिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अग्रणी बैंक पीएनबी के मंडल प्रमुख दीपक शर्मा द्वारा इसका विधिवत् उद्घाटन किया गया. श्री शर्मा ने कहा कि बैंक का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को सुविधाजनक बैंकिंग सेवाओं से आच्छादन करना है. इसी के तहत बैंक द्वारा मोबाइल ATM की शुरुआत की गयी है. यह मोबाइल ATM विशेषकर वैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देगा, जहां बैंकिंग या ATM सेवाओं की अपेक्षाकृत कमी महसूस होगी. इस मोबाइल ATM से आम ग्राहक सामान्य ATM की तरह अपने पैसे निकालेंगे. उन्होंने कहा कि पीएनबी द्वारा ग्राहक सेवाओं में लगातार विस्तार के तहत यह सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. इस अवसर पर बैंक के उपमंडल प्रमुख अंजन चट्टोपाध्याय, मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय, प्रवीण कुमार, कल्लू लाल रंजन, विजय कुमार, अशरफ अंसारी एवं आईटी प्रबंधक रणधीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. विदित हो कि पंजाब नेशनल बैंक शाहाबाद के भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिले का अग्रणी बैंक है. इन जिलों में पीएनबी के 119 एटीएम, 103 शाखाएं, करीब 63 अरब जमा एवं 23 अरब एडवांस है. अपनी सेवाओं में बेहतरी के लिए बैंक द्वारा मोबाइल एटीएम की भोजपुर जिले में पहली बार शुरुआत की गयी है.

कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post