18 नवम्बर से 2000 रुपये ही बदले जाएंगे
विवाह के लिए ढाई लाख रुपये तक नकदी निकाल सकते हैं
नोटों को बदलने की मौजूदा सीमा 4500 रुपये की थी
कृषि मंडी में व्यापारी एक हफ्ते में 50,000 रुपये निकाल सकते हैं
आरटीजीएस से किसानों को एक हफ्ते में 25,000 रुपये तक
कृषि ऋण बीमा प्रीमियम का भुगतान में 15 दिन की मोहलत
केंद्र सरकार के तृतीय श्रेणी तक के कर्मचारी 10,000 रुपये तक की एडवांस सैलेरी कैश में निकाल सकते हैं
नोटबंदी पर सरकार ने गुरुवार को नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि नोट बदलने कि सीमा घटाकर 2000 रुपए कर दी गई है.उन्होंने कहा कि पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बदलने की मौजूदा 4500 रुपये की सीमा को शुक्रवार (18 नवंबर) से घटाकर 2000 रुपये किया जाएगा.शक्तिकांत दास ने किसानों को राहत देते हुए ऐलान किया कि कृषि उत्पाद के लिए चेक या आरटीजीएस से भुगतान पाने वाले किसान एक हफ्ते में 25,000 रुपये तक की नकदी निकाल सकेंगे. फसल ऋण या किसान क्रेडिट कार्ड के एवज में किसान एक हफ्ते में 25,000 रुपये निकाल सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि ऋण बीमा प्रीमियम का भुगतान करने के लिए समयसीमा बढ़ा दी गई है. उन्हें और 15 दिन की मोहलत दी गई है.
उन्होंने कहा कि कृषि मंडी में व्यापारी एक हफ्ते में 50,000 रुपये निकाल सकते हैं ताकि वे विविध खर्चों और मजदूरी का भुगतान कर सकें.दास ने कहा कि शादियों के मौजूदा मौसम को देखते हुए विवाह के लिए अब बैंक खाते से ढाई लाख रुपये तक नकदी निकाल सकते हैं. यह छूट जिनकी शादी है उन्हें या उनके मां-बाप में से किसी एक को मिलेगी.उन्होंने कहा, केंद्र सरकार के तृतीय श्रेणी तक के कर्मचारी 10,000 रुपये तक की एडवांस सैलेरी कैश में निकाल सकते हैं. यह उनके नवंबर महीने की सैलेरी में एडजेस्ट कर दी जाएगी.शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई के पार भरपूर कैश उपलब्ध है. हमारी कोशिश है कि पैसा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे.