अब चुटकियों में बदलेगी आपके कमरे की रंगत

सस्ते इंटीरियर डिजाइन के सपनों को दीजिए रंग

आरा, 19 सितंबर. हर कोई अपने घर को कुछ अलग लुक देना चाहता है. लेकिन इंटीरियर डिजाइन कराने में लगने वाले समय और भारी खर्च के चलते लोग मन मसोसकर रह जाते हैं. दूसरों के खूबसूरत घर को देखने के बाद अपने घर में भी कुछ वैसा करने की तमन्ना सपना ही बन जाता है. लेकिन जिला मुख्यालय आरा में एक ऐसी प्रतिष्ठान का उद्घाटन बुधवार को हुआ जहाँ आपके घर के इंटीरियर डिजाइन का सपना अब महीनों या हफ्तों में नही चंद घँटों और दिनों में हो जाएगा.




बुधवार को करमन टोला, आरा में एस एस इंटरप्राइजेज ईभी इंटीरियर शोरूम का उद्घाटन भोजपुर के सांसद सुदामा प्रसाद ने किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने के बाद अब भोजपुर जिला के भी लोग जो काफी चूजी हो चुके हैं मन मुताबिक अपने घरों को सजा सकेंगे. हर इंसान का सुंदर घर का सपना होता है जो हेवी लागत के चलते अधूरा रह जाता है लेकिन इस प्रतिष्ठान के खुलने के बाद होलसेल रेट में आम लोगों को जब सुविधाएं मिलेंगी तो सपने भी जमीन पर उतरेंगे.

एस एस इंटरप्राइजेज के संचालक अमित कुमार ने बताया कि इंटीरियर लुक के कई डिस्प्ले को हमने लोगों के लिए लगा रखा है जो काफी सस्ता और टिकाऊ है. उन्होंने दावा किया कि उनकी डिजाइनें महज 3-4 दिन के अंदर तैयार हो जाती हैं और भारी लेबर कॉस्ट जो इंटीरियर कराने में लगता था वह बच जाता है. साथ ही वे ये भी दावा करते हैं कि उनके प्रोडक्ट 20 साल तक टिकाऊ है.

तो फिर देर क्यों! मन बनाइये और अपने सपनों के घर को दीजिए अपने कल्पना वाली लुक. उम्मीद है इस तरह के शोरूम खुलने के बाद इंटीरियर डिजाइन में क्रांति आएगी और लोगों के घरों के अंदर की रूपरेखा ही बदल जाएगी.

pncb

Related Post