पति के नाजायज संबंध से परेशान युवती ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या की कोशिश
एक बच्चे की मौत, दूसरा बच्चा और युवती अस्पताल में भर्ती
सरैयां(भोजपुर),23 फरवरी. सिन्हा ओ पी क्षेत्र के सिन्हा गांव में एक विवाहित महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपने मोबाईल पर पति से बात करने के बाद ऐसी घटना को अंजाम दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति का किसी दूसरी महिला से सम्बंध था जिसको लेकर घर मे कलह की स्थिति बनी हुई थी. इस संबंध में महिला ने ससुराल वालों से भी शिकायत की थी और इस मुद्दे पर पंचायत भी बैठी थी. बावजूद इसके जब महिला के पति ने सुधार नही किया तो उसने अपने दो बच्चों समेत अपनी आहलीला ही समाप्त करने की ठानी और उक्त घटना को अंजाम दे दिया. महिला ने बच्चो के साथ कमरा बन्द ब्लेड से अपने दोनों कलाई की नस और गर्दन तो काटा ही, बच्चे के गर्दन की नस भी काट डाली
महिला के ससुराल पक्ष के परिजनो ने बताया कि घर के दुसरी मंजिल पर घर के अन्दर की सीढ़ियो से ऊपर चढकर अपने बच्चो के साथ अात्महत्या करने का महिला ने प्रयास किया. घरवालो का कहना कि बहुत देर तक जब बच्चे आंगन मे नही दिखे तो सास ऊषा देवी ढुढते हुए छत पर चढ कर दरवाजा खुलवाने लगी. जब दरवाजा नही खुला तब अपने सास ने अपने पति बिन्देश्वरी सिंह और छोटे पुत्र राणा सिह को अवाज देकर बुलाया. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नही खुला तब दरवाजा को तोड़कर सभी पिड़ितो को बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार पिड़ित महिला ज्योती कुमारी धोबहा ओ.पी. क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी भरत सिह की पुत्री है जिसकी शादी 2011 मे हुई थी. इस घटना मे 3 वर्षीय रुद्र प्रताप सिह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि डेढ वर्ष के शनि कुमार और महिला ज्योती कुमारी को तुरंत सदर अस्पताल आरा भेजा गया. घर मे सास, ससुर, छोटा पुत्र और छोटे पुत्र की पत्नी रहती है. जबकि पिड़ित महिला के पति कुन्दन सिह बिहिया प्रखंड के पोलटेंकनिक कांलेज मे कार्यरत है.ओ.पी. प्रभारी अरबिन्द कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पारिवारिक कलह सहित कई बिन्दुओं को ध्यान मे रखते हुए जांच कर रही है.
बड़हरा से राकेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट